
Asaduddin Owaisi asks UP govt to expose such men and hence stop the 'cancer' | Masterstroke
Published at : February 03, 2022
AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने दावा किया है कि मेरठ से लौटते वक्त उनकी गाड़ी पर हमला हुआ है. उन्होंने गाड़ी पर लगी गोलियों के निशान दिखाते हुए कहा कि, ''कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी. 4 राउंड फायरिग हुई.'' abp से बातचीत में ओवैसी ने कहा कि हम प्रचार से वापसी कर रहे थे और ये करीब 5.30 बजे का वक्त था. हमले के बाद सभी लोग चाहते थे कि मैं जल्द से जल्द वहां से निकल जाऊं. उन्होंने कहा कि हथियार बरामद हुआ और एक शूटर गिरफ्तार किया गया है. मुझे नहीं मालूम वो कौन है?
ओवैसी ने कहा कि पहले हमने मेरठ में पैदल दौरा किया. नमाज पढ़कर जब हम वहां से वापस लौटे तो पिलखुआ के पास हमला हुआ. ओवैसी ने ये भी कहा कि हमारे साथ चार गाड़ियां थीं. हमारी गाड़ी के सामने हाजी साहब की गाड़ी थी. टोल गेट के सामने गाड़ी स्लो हो गई थी, तभी वहां से अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी. मैंने पूछा आखिर क्या हो रहा है तो हमारे साथी ने बताया कि हमला हुआ है.
हमारी गाड़ी के लेफ्ट साइट पर दो गोली के निशान हैं. मडगार्ड पर भी गोली के निशान हैं. हमले के बाद हमारे एक्स एमएलए ने एक शूटर के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी थी. एक ने रेड हुडी पहनी हुई थी और एक व्हाइट हुडी में था. ओवैसी ने कहा कि मेरे बहुत से दुश्मन हैं. मोदी सरकार योगी सरकार का काम है कि वो इस मामले की जांच करें. सरकार ये पता करे कि इस हमले के पीछे किसका दिमाग काम कर रहा था. मैं इस मामले की जांच के लिए चुनाव आयोग को भी लिखूंगा. चुनाव सिर पर हैं और ऐसे वक्त में एक मौजूदा सांसद पर हमला हुआ.
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आगे कहा था कि हमलावर 3 से 4 लोग शामिल थे, सब के सब तुरंत वहां से भाग गए थे और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गया था. हम सब महफूज हैं. अलहमदु’लिलाह. घटना के बाद हापुड़ पुलिस ने नोयडा के बादलपुर के सचिन को हिरासत में लिया. उसके पास से पिस्टल बरामद की गई है. सचिन का साथी शुभम अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि ओवैसी के बयानों से आरोपी नाराज था.
ओवैसी ने कहा कि पहले हमने मेरठ में पैदल दौरा किया. नमाज पढ़कर जब हम वहां से वापस लौटे तो पिलखुआ के पास हमला हुआ. ओवैसी ने ये भी कहा कि हमारे साथ चार गाड़ियां थीं. हमारी गाड़ी के सामने हाजी साहब की गाड़ी थी. टोल गेट के सामने गाड़ी स्लो हो गई थी, तभी वहां से अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी. मैंने पूछा आखिर क्या हो रहा है तो हमारे साथी ने बताया कि हमला हुआ है.
हमारी गाड़ी के लेफ्ट साइट पर दो गोली के निशान हैं. मडगार्ड पर भी गोली के निशान हैं. हमले के बाद हमारे एक्स एमएलए ने एक शूटर के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी थी. एक ने रेड हुडी पहनी हुई थी और एक व्हाइट हुडी में था. ओवैसी ने कहा कि मेरे बहुत से दुश्मन हैं. मोदी सरकार योगी सरकार का काम है कि वो इस मामले की जांच करें. सरकार ये पता करे कि इस हमले के पीछे किसका दिमाग काम कर रहा था. मैं इस मामले की जांच के लिए चुनाव आयोग को भी लिखूंगा. चुनाव सिर पर हैं और ऐसे वक्त में एक मौजूदा सांसद पर हमला हुआ.
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आगे कहा था कि हमलावर 3 से 4 लोग शामिल थे, सब के सब तुरंत वहां से भाग गए थे और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गया था. हम सब महफूज हैं. अलहमदु’लिलाह. घटना के बाद हापुड़ पुलिस ने नोयडा के बादलपुर के सचिन को हिरासत में लिया. उसके पास से पिस्टल बरामद की गई है. सचिन का साथी शुभम अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि ओवैसी के बयानों से आरोपी नाराज था.

abp news liveabp liveabp news